हरियाणा में युवक की मौत का VIDEO:कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक मुंह के बल नीचे गिरा; 8 और 5 साल की बेटियां, इकलौता कमाने वाला था

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक की हार्टअटैक आने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह कंपनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। वह बैठे-बैठे कुर्सी से मुंह के बल गिर पड़ा। कंपनी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मौके पर मौजूद लोग युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक 8 व 5 साल की 2 बेटियों का पिता था और घर में इकलौता कमाने वाला था। 3 पॉइंट में जानिए, मौत की कहानी… परिजनों ने हंगामा किया, पैसे देने पड़े
पुलिस के अनुसार, विकल सिंह अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता इंसान था। परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां (एक 8 साल, दूसरी 5 साल) हैं। विकल सिंह की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी के स्टोर के बाहर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को समझा। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया और कंपनी की तरफ से 5 लाख रुपए की सहायता राशि विकल सिंह के परिवार को देने की घोषणा की गई। इसके अलावा मृतक के अंतिम संस्कार के लिए कंपनी ने परिजनों को 30 हजार रुपए भी दिए। पुलिस बोली- इंश्योरेंस देने पर सहमति बनी
इस मामले में खेड़ी पुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार और कंपनी के बीच 5 लाख रुपए इंश्योरेंस देने पर सहमति बनी है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। देख कर लगता है कि विकल सिंह की मौत हार्टअटैक से हुई है। जब तक कपंनी की ओर से इंश्योरेंस के पैसे नहीं दिए जाएंगे, तब तक कंपनी मृतक की पत्नी को 10 हजार रुपए महीना गुजारा भत्ता देगी। अचानक हार्ट अटैक से जुड़े ये मामले भी सामने आ चुके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *