हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सेकेंडरी (10वीं) कक्षा के हिन्दी विषय की परीक्षा में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन प्रयोग के 14 मामले दर्ज किए गए। शेष परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि उनके उड़नदस्ते ने सिरसा जिले के आरएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांगवान चौक डबवाली रोड सिरसा-14 (बी-1) के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जहां परीक्षा नकल रहित और सुव्यवस्थित संचालित हो रही थी। पानीपत के स्कूल में एक नकलची पकड़ा
उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार के उड़नदस्ते ने जिला करनाल के परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल-10 का निरीक्षण किया। जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित हो रही थी। इसके अतिरिक्त उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला पानीपत के एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत-22(बी-1) परीक्षा केन्द्र का भी निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान नकल का 1 केस दर्ज किया गया। नूंह में पकड़े 13 नकलची
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल के उड़नदस्ते ने जिला नूंह के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई। छानबीन के दौरान अनुचित साधन सामग्री का प्रयोग कर रहे 13 परीक्षार्थियों के विरूद्ध नकल के मामले दर्ज किए गए। प्रदेशभर में परीक्षा नकल रहित शान्तिपूर्वक संचालित हुई। संचालित हुई सेकेंडरी की हिन्दी विषय की परीक्षा में प्रदेशभर के 25 परीक्षा केन्द्रों पर 3307 परीक्षार्थी शामिल हुए।