हरियाणा के फतेहाबाद में 2 पुलिसकर्मियों ने इवनिंग वॉक कर रहीं सास-बहू का बाइक से पीछा शुरू कर दिया। आरोपी पुलिसवाले बाइक पर पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए। इससे महिलाएं डर गईं और उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग वहां जमा हो गए और दोनों पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों ने भागने की भी कोशिश की लेकिन लोगों ने घेरा डाल दिया। लोगों का आरोप है कि दोनों ने ऑन ड्यूटी होते हुए भी शराब पी रखी थी। जिसके बाद परिजनों ने उनका वीडियो बना लिया। फिर पीछा करते हुए CCTV फुटेज भी निकलवाया और पुलिस को शिकायत कर दी। इसके बाद फतेहाबाद के SP सिद्धांत जैन ने DSP को मामले की जांच सौंपी थी। शाम को एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। परिजनों के पकड़े पुलिसकर्मियों के 3 PHOTOS… यहां जानिए पूरा मामला…. इस मामले की पुलिस को सौंपी गई शिकायत… SP ने कहा था- जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई
इस मामले में जब सुबह फतेहाबाद के SP सिद्धांत जैन से बात की गई तो उनका कहना था कि रात में बस अड्डा पुलिस चौकी की राइड ड्यूटी पर तैनात SPO विजय सिंह और होमगार्ड नीरज गश्त कर रहे थे। आरोप के बाद दोनों कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच (अल्कोहल टेस्ट) के लिए भेजा गया। जांच में उनके शरीर में किसी भी प्रकार के नशे की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद DSP को जांच सौंपी गई थी। हालांकि, पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन के बाद SP का कोई बयान नहीं आया है।