हरियाणा में 46.43 लाख BPL परिवारों को झटका:सरसों तेल की कीमत ढाई गुना बढ़ी, आदेश जारी; सरकार हर महीने देती है 2 लीटर तेल

हरियाणा में BPL परिवारों को महंगाई का झटका लगा है। अब BPL परिवारों को हर महीने सरसों का 2 लीटर तेल 100 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 40 रुपए थी। करीब ढाई गुना बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में कुल 46,43,257 BPL परिवार हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को आदेश जारी किया। यह आदेश इसी माह से लागू होगा। तेल के रेट बढ़ाने को लेकर जारी आदेश… सोनीपत में हर महीने 4 लाख लीटर तेल बांटा जाता है
सोनीपत जिले में कुल 471 राशन डिपो हैं, जिनके माध्यम से बीपीएल परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। हर महीने इन डिपो से करीब चार लाख लीटर सरसों तेल का वितरण किया जाता है। विभाग ने बताया क्यों बढ़ाई कीमतें
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तेल की दरें बढ़ाने की वजह इसके बाजार भाव में हुई तेजी को बताया है। सोनीपत के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विशाल सहरावत ने कहा- सरसों का मार्केट रेट काफी हाई है। इसी कारण विभाग द्वारा दरें बढ़ाई गई हैं। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है। डिपोधारकों ने भी जताई चिंता
राशन डिपो धारक त्रिलोक जैन ने कहा कि मुख्यालय से मिले निर्देश के तहत दरों में बदलाव किया गया है, लेकिन इससे उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। उन्होंने माना कि गरीब परिवार पहले ही महंगाई से जूझ रहे हैं और अब यह राहत योजना भी उन्हें सस्ती नहीं रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *