हरियाणा के सोनीपत में सोमवार प्लाट न मिलने से खफा प्रदर्शनकारी भैंसे को लेकर DC से मिलने पहुंचे। मगर, पुलिस ने उनके साथ भैंसा देख उन्हें गेट पर ही रोक दिया और गेट भी बंद कर दिया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने साथ लाई भैंसे को DC ऑफिस के गेट पर बांध दिया। भैंसे के गले में लोगों ने वह रजिस्ट्री भी लटका दी, जो CM नायब सैनी ने कुछ समय पहले उन्हें दी थी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर 5 दिन के भीतर प्लाटों का कब्जा न मिला तो फिर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि CM की दी गई रजिस्ट्री पर वह अधिकारियों से कुछ पूछने की कोशिश करते हैं तो वह बात तक नहीं करते। ऐसे में सरकार ने प्लॉट देने का ढोंग क्यों किया? यह सवाल उठाते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार के माध्यम से सीएम सैनी को पत्र भी भेजा है। हरियाणा सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत पिछले साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव से पहले जून महीने में लोगों को प्लाटों की रजिस्ट्री बांटी थी। ग्रामीणों के प्रदर्शन की 2 PHOTOS… ग्रामीणों ने भैंसे के साथ प्रदर्शन क्यों किया … सरकार को चेतावनी, समय पर कार्रवाई की मांग
ऋतुराज, जयवीर राठी, कृष्ण हुड्डा, रामकरण मलिक, राजेश, रमेश, सतीश, सुरजीत, रवि, धर्मवीर, रणवीर, विजेन्द्र, संदीप, कमला, चंद्रो, उषा, सरोज, ममता, राजबाला आादि ने कहा कि झूठे वादों से अब काम नहीं चलेगा। उन्होंने जिलाधिकारी पर भी समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि अगर पांच दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे 21 झोटों के साथ दोबारा सचिवालय पहुंचेंगे और उन्हें गेट से बांध दिया जाएगा। —————— हरियाणा सरकार की लापरवाही से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… रोहतक में लगा मुर्दों का दरबार:जीवित को मृत तो मृतकों को जीवित दिखा काटी पेंशन, धक्के खा रहे पीड़ित हरियाणा के रोहतक में फूफा की बारात के बाद अब मुर्दों का दरबार लगाया गया। जिसमें मृत घोषित करके या मृतकों को जीवित दिखाकर पेंशन कटने वाले लोगों की सुनवाई की गई। जिसको लेकर 102 वर्षीय बुजुर्ग दुलीचंद व नवीन जयहिंद सेक्टर-6 में दरबार लगाया। मुर्दों के दरबार में पहुंचे पीड़ित की पेंशन फैमिली आईडी में गलती करके काटी गई थी। (पूरी खबर पढ़ें)