हरियाणा में HCS अधिकारी की नियुक्ति पर भड़की कांग्रेस:गवर्नर को भेजी चिट्‌ठी, बोले- यहां सीनियर IAS तैनात होते हैं, जूनियर की अपॉइंटमेंट नियमों के खिलाफ

हरियाणा विधानसभा में HCS अफसर की नियुक्ति विवादों में आ गई है। इस पर अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने गवर्नर असीम घोष को एक चिट्‌ठी लिखकर इस नियुक्ति पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह नियुक्ति सर्वोच्च विधायी संस्था का अपमान है। इससे विधानसभा में काम प्रभावित होगा। किसी सीनियर IAS अधिकारी को नियुक्त किया जाए। दरअसल, हाल ही में सरकार की ओर से कुछ HCS अफसरों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए गए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में 2016 बैच के HCS अफसर राजीव प्रसाद को विधानसभा में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है कि इस पद पर HCS अधिकारी की तैनाती की गई है। इससे पहले इस पद पर सीनियर IAS अफसरों को ही नियुक्तियां मिली हैं। गवर्नर को भेजी चिट्‌ठी में ये बातें… कांग्रेस सांसद ने ये लेटर भेजा… सीनियर IAS की नियुक्ति की जाए
सांसद वरुण चौधरी ने हरियाणा राज्यपाल से इस नियुक्ति के निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। उन्होंने विधानसभा सचिव पद पर हरियाणा कैडर के किसी सीनियर IAS अधिकारी (यदि किसी अधिकारी को ही लगाना है) को नियुक्त करने की मांग की है। क्या कहते हैं कानूनी जानकार
इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेमंत कुमार का कहना है कि विधानसभा सचिव पद की योग्यता के लिए सचिवालय सेवा नियमों में HCS अधिकारी का उल्लेख नहीं है। इसलिए, राजीव प्रसाद की विधानसभा सचिव पद पर तैनाती के लिए सेवा नियमों में सरकार को संशोधन करना चाहिए। हेमंत कुमार ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण को ज्ञापन भेजकर सेवा नियमों में तत्काल उपयुक्त संशोधन करने की अपील की है, ताकि HCS अधिकारी की विधानसभा सचिव पद पर तैनाती को पूर्ण मान्यता प्राप्त हो सके। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा में 2 IAS और 44 HCS अफसरों का ट्रांसफर: CM के OSD की भी नियुक्ति हरियाणा सरकार ने 2 IAS अफसर और 44 HCS अफसरों का ट्रांसफर किया है। IAS अधिकारी दीपक बाबूलाल को कैथल में म्युनिसिपल कमिश्नर लगाया गया है। इसी तरह, IAS अधिकारी निशा को पंचकूला जिला परिषद की CEO लगाया गया है। पूरी खबर पढे़ं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *