हरियाणा रोडवेज की चलती बस में छात्रा से छेड़छाड़:सवारी ने बैड टच किया, पेपर देने आ रही थी; रोई तो ड्राइवर बस पुलिस चौकी ले गया

हरियाणा रोडवेज की चलती बस में छात्रा के साथ व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। व्यक्ति ने छात्रा की छाती पर बैड टच किया, इस पर छात्रा रोने लगी। इस पर तुरंत कंडक्टर ने छात्रा को पूछा और फिर ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर बस को पुलिस चौकी में ले गया। इस दौरान आरोपी भागने लगा, लेकिन कंडक्टर ने बस की खिड़की बंद कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस के सामने उसने छात्रा से हाथ जोड़कर माफी मांगी। घटना मंगलवार शाम को सामने आई। छात्रा कैथल से हिसार पेपर देने जा रही थी। अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए… कैथल से पेपर देने के लिए हिसार जा रही थी
जानकारी के अनुसार छात्रा कैथल जिले से हिसार में परीक्षा देने के लिए बस से आ रही थी। बस जैसे ही नरवाना बस स्टैंड पर पहुंची तो एक ‌व्यक्ति उसमें सवार हुआ और छात्रा के बगल वाली सीट पर बैठ गया। बस पूरी भरी हुई थी। कुछ ही देर में आरोपी ने छात्रा के साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। जिससे छात्रा घबरा गई और रोने लगी। कंडक्टर ने पूछा तो छात्रा ने सारी बात बताई
बस कंडक्टर सुभाष चंद ने छात्रा को रोते देखा तो पास जाकर कारण पूछा। छात्रा ने हिम्मत जुटाकर आपबीती बताई। कंडक्टर ने तुरंत ड्राइवर को सूचित किया और पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 112 पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपी ने भागना चाहा मगर उतरने नहीं दिया
इसके बाद आरोपी ने बस से उतरने का प्रयास किया, लेकिन कंडक्टर ने खिड़की बंद कर दी और उसे बस से नहीं उतरने दिया। बस को बरवाला पुलिस चौकी के सामने ले जाया गया, जहां पहले से सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौजूद थे। आरोपी को बस से नीचे उतारकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने छेड़छाड़ की बात को कबूल कर लिया। यात्रियों ने आरोपी की पिटाई भी की
मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी आरोपी की जमकर फटकार लगाई और कुछ ने उसकी धुनाई भी कर दी। छात्रा ने बताया कि उसकी उसी दिन परीक्षा है और यदि वह थाने में शिकायत दर्ज करवाने गई तो उसका पेपर छूट जाएगा। हाथ जोड़कर छात्रा से माफी मांगी
इस पर आरोपी ने हाथ जोड़कर छात्रा से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न करने की कसम खाई। छात्रा ने परीक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरोपी को माफ कर दिया और बस में सवार होकर हिसार के लिए रवाना हो गई। आरोपी जींद के नरवाना का रहने वाला है। खेतीबाड़ी करता है। कंडक्टर ने क्या कहा, 2 पॉइंट में पढ़िए लड़की ने कंप्लेंट करने से मना किया
पुलिस अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें पता चला था कि बस में लड़की से छेड़छाड़ हुई है। बस जब चौकी के आगे रुकी तो हम समझ गए कि यही बस है। बस के रुकते ही हमने लड़की से पूछा तो उसने बताया कि उससे इस आदमी ने छेड़छाड़ की है। लड़की का पेपर था, इसलिए उसे जाने की जल्दी थी। उसने कंप्लेंट करने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *