हरियाणा रोडवेज की बस में कंडक्टर से भिड़ी महिला,VIDEO:खुले पैसों को लेकर हुई तीखी बहस, 10 रुपए देकर बोला- आपस में बांट लो

हरियाणा के चरखी दादरी में रोडवेज की बस में 5 रुपए के खुले पैसों को लेकर महिला यात्री और कंडक्टर के बीच तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंडक्टर महिला पर चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है, साथ ही महिला भी कंडक्टर से बहस करती हुई साफ नजर आ रही है। महिला ने कंडक्टर पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं, हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। ये बस चरखी दादरी से चलकर बाढड़ा होते हुए नागौर जा रही हरियाणा, इसी रूट के बीच में कंडक्टर और महिला यात्री के बीच झगड़ा हो गया। 2 प्वाइंट्स में जानिए क्या था पूरा मामला… महिला ने कही दो अहम बातें…
1. खुल्ले पैसे देने से किया इनकार, ऊंची आवाज में बहस की
महिला यात्री राजल का आरोप है कि जब उसने टिकट के लिए 100 रुपए दिए, तो कंडक्टर ने 5 रुपए बकाया देने से मना कर दिया। जब महिला ने खुल्ले रुपए मांगे, तो कंडक्टर जयप्रकाश ऊंची आवाज में बात करने लगा और बहसबाजी शुरू कर दी। 2. दूसरी महिला से मिलाकर पैसे देने का दबाव डाला
महिला ने बताया कि कंडक्टर को उसे और एक अन्य महिला यात्री को 5-5 रुपए लौटाने थे। लेकिन खुल्ले पैसे न होने की बात कहकर उसने दूसरी महिला को 10 रुपए थमा दिए और बोला कि आपस में बांट लेना। राजल ने आपत्ति जताई कि वह उस महिला को जानती तक नहीं। इस पर कंडक्टर तैश में आ गया और चिल्लाने लगा। बस कंडक्टर बोला- मेरे पास नहीं थे खुल्ले
बस कंडक्टर जयप्रकाश ने बताया कि उसके पास खुल्ले रुपए नहीं थे। दो महिलाओं के पांच-पांच रुपए बकाया थे उसने दोनों को इकट्‌ठा दस रुपए दे दिए । जिसको लेकर एक महिला झगड़ा करने लगी। उसी दौरान बस सवार एक यात्री के पास पांच-पांच रुपए के दो सिक्के मिल गए और उस यात्री से लेकर वे दोनों-दोनों महिलाओं को दे दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *