हरियाणा रोडवेज बस के आगे फॉर्च्यूनर लगा पिस्टल लहराई, VIDEO:सवारियों को कुचलने की कोशिश; डिवाइडर से टकराकर पलटी, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा में जींद से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के सामने दिल्ली के एक युवक ने फॉर्च्यूनर गाड़ी लगाकर पिस्टल लहराई। गोहाना-सोनीपत के बीच जब ड्राइवर ने बस रोकी, तो युवक ने सवारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यात्रियों ने जब युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह गाड़ी भगा ले गया। इस दौरान एक बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा। कुछ दूरी पर जाकर फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में बैठी सवारियों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। ड्राइवर ने बताया कि युवक द्वारा पिस्टल लहराने से बस में बैठी सवारियां डर गईं। ड्राइवर ने इसकी शिकायत सोनीपत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुरुग्राम निवासी मोहम्मद संजय खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ BNS की धारा 110 के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। 5 पॉइंट्स में पूरा विवाद जानिए… गाड़ी मालिक गुरुग्राम का, 2 चालान पेंडिंग
फॉर्च्यूनर गाड़ी संजय खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसका पता गुरुग्राम के सेक्टर 14 का है। दस्तावेजों के मुताबिक यह गाड़ी 2 नवंबर 2018 को खरीदी गई थी। एम-परिवहन एप के अनुसार इस गाड़ी के 2 चालान कटे हुए हैं और दोनों ही पेंडिंग पड़े हैं। इसमें 24 नवंबर 2023 को गाड़ी का नो एंट्री जोन में गाड़ी घुसाने और बिना लाइसेंस का 25 हजार का चालान हुआ। इसके बाद 2 जुलाई 2024 को 10 हजार रुपए का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने का चालान कटा हुआ है। ये दोनों चालान भरे नहीं गए हैं। कर्मचारी नेता बोले- शरारती तत्वों पर कार्रवाई हो
जींद में रोडवेज कर्मचारी नेता संदीप रंगा ने कहा कि आज के समय में रोडवेज कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार को चाहिए कि इस तरह के शरारती तत्वों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि रोडवेज कर्मचारी और आम जनता बेफिक्र होकर अपनी ड्यूटी तथा यात्रा कर सकें। GM बोले- फॉर्च्यूनर वाले से पूछताछ कर रही पुलिस
जींद रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि ड्राइवर-कंडक्टर ने उन्हें घटना की जानकारी दी थी। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम पर डायल-112 को कॉल कर मामले की सूचना दी थी। घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे जाकर गाड़ी पलट गई थी, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। इसके ड्राइवर संजय खान से भी पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *