हरियाणा में बीजेपी की सरकार के एक साल पूरे होने पर छापी गई किताब को लेकर कन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। दरअसल, किताब में सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में किए गए कामों को दिखाया गया है। इस किताब के एक पेज में “ऊर्जा से सुनहरा भविष्य सुनिश्चित” पर जो थर्मल प्लांट की तस्वीर छापी गई है, कांग्रेस इस तस्वीर को तेहरान के थर्मल प्लांट के होने का दावा कर रही है। इसको लेकर राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा है कि लगता है हरियाणा की भाजपा सरकार को तालिबान और तेहरान से बहुत प्यार है। यहां देखिए बुकलेट का पेज… यहां देखिए तेहरान के थर्मल प्लांट की फोटो… सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि कल श्रीमान नायब सैनी ने अपनी सरकार के एक साल के झूठ की पुस्तक छापी है और तस्वीर लगा दी- ईरान स्थित तेहरान के थर्मल पावर प्लांट की। इस सरकार के निकम्मेपन का कोई और सबूत ?