हरियाणा में सरकार ने 250 साल पुराना मंदिर कुर्क करने की चेतावनी दी है। इस बारे में फरीदाबाद नगर निगम ने 7 दिन का टाइम दिया है। यह मामला प्रॉपर्टी टैक्स न जमा कराने से जुड़ा हुआ है। नगर निगम ने मंदिर को 1.36 लाख रुपए का टैक्स जमा कराने को कहा है। नगर की ओर से यह नोटिस मिलने के बाद मंदिर समिति के पदाधिकारी चिंता में है। समिति पदाधिकारियों के अनुसार दो माह पहले भी नोटिस भेजा गया था, जिसे रद्द करा दिया गया था। उनका कहना है कि मंदिर को प्रॉपर्टी टैक्स से छूट है। इसके बावजूद अब एक बार फिर नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला… मंदिर को भेजी गई नोटिस की कॉपी… निगम के संयुक्त आयुक्त बोले- अधिकारियों से बातचीत करेंगे
उधर, इस मामले में फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त करण सिंह भगोरिया का कहना है कि मंदिर को नोटिस जारी होने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। संभवत: कुछ गलती हुई होगी। वे इस मामले में अधिकारियों से बातचीत करेंगे। मंदिर पर कोई टैक्स नहीं बनता। यदि नोटिस भेजा गया है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। मंदिर पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। जो उदासीन साधु आश्रम मंदिर का संचालन कर रहा, उसके बारे में जानिए