मानसूनी बारिश के बाद जहां एक तरफ गर्मी से राहत मिली, वहीं बादल फटने, लैंडस्लाइड और जलभराव से मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार (1 जुलाई) को 11 जगहों पर बादल फटा। इनमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग लापता हैं। निर्माणाधीन टनल टूट गई। 15 गाड़ियां बह गईं। हरियाणा में भाजपा सांसद, मंत्री और DC व SP के सरकारी आवास में पानी घुस गया। 2 लोगों की मौत हो गई। पंजाब में BMW गाड़ी बरसाती नाले में फंस गई। चंडीगढ़ में सड़क धंसने से बाइक फंस गई। बारिश के बाद के ये हालात देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक कर वीडियो देखें…