हरियाणा ASI सुसाइड, IPS पूरन की IAS पत्नी पर FIR:अमनीत के AAP विधायक भाई का भी नाम; परिवार पोस्टमॉर्टम के लिए माना

हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर का परिवार अब उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मान गया है। परिवार तब माना है जब परिजन की शिकायत पर IPS पूरन की पत्नी IAS अमनीत कुमार, उनके भाई AAP विधायक अमित मान और IPS के गनमैन सुशील के खिलाफ FIR हुई। रोहतक के ASP शशि शेखर, SDM आशीष कुमार और सीएम के OSD विरेंदर सिंह परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने पहुंचे थे। करीब 2 घंटे चली मीटिंग के बाद बॉडी को PGI रोहतक की मॉर्च्युरी भिजवा दिया गया। अब गुरुवार सुबह 8 बजे पोस्टमॉर्टम और दोपहर 12 बजे जींद के जुलाना में अंतिम संस्कार हो गया। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा परिवार को सांत्वना देने के लिए लाढ़ौत गांव पहुंचे। वहीं, इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने भी संदीप लाठर के परिवार से मुलाकात की। शाम को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने भी परिवार से मुलाकात की। ASI संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धामड़ रोड पर अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा। संदीप ने IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप सुसाइड केस में किसने क्या कहा…. हरियाणा के ASI सुसाइड केस में खुलासा:IPS पूरन कुमार के गनमैन को गिरफ्तार करने वालों में शामिल रहा; रोहतक में SIT ने की थी पूछताछ केस में पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *