हरियाणा BJP ने हारने वाली 42 सीटों पर प्रभारी लगाए:विधायकों को जिम्मेदारी, इनमें डिप्टी स्पीकर और 11 मंत्री; अनिल विज का नाम नहीं

हरियाणा भाजपा विधायकों की मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित CM आवास में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विधायक दल की मीटिंग हुई। मीटिंग में यह तय किया गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में हारी हुई 42 विधानसभा सीटों के लिए मेगा प्लानिंग की जाएगी। इसके लिए भाजपा ने हारने वाली 42 सीटों पर विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया है। सबसे अहम बात यह है कि इन जिलों में जितने भी काम होंगे, उनकी देखरेख अब यही विधायक करेंगे। इसके अलावा, संगठन का काम भी इन्हीं विधायकों के जिम्मे रहेगा। जिला प्रभारी बनाए गए विधायकों में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌ढा, मंत्री महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा, गौरव गौतम, कृष्ण कुमार बेदी, कृष्ण लाल पंवार, श्रुति चौधरी, राजेश नागर, अरविंद शर्मा, विपुल गोयल, आरती राव और राव नरबीर सिंह का भी नाम है। हालांकि इस लिस्ट में मंत्री अनिल विज का नाम नहीं है। भाजपा की तरफ से जारी किया गया पत्र… चुनावी वादों पर चर्चा
सीएम आवास पर हुई विधायक दल की मीटिंग के संबंध में रविवार को सभी विधायकों को सूचित कर दिया गया था। मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधायकों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उनसे फील्ड की रियल्टी का भी फीडबैक लिया। सीएम को विधायकों ने बताया कि हाल ही में सीईटी एग्जाम के सफल आयोजन की लोगों ने बहुत सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *