हरियाणा BJP सांसद का बेटा AAG बनाया:चंडीगढ़ में IAS अफसर की बेटी का पीछा करने का आरोपी; विपक्षी बोले- अंडरट्रायल क्रिमिनल अफसर लगाया

हरियाणा सरकार की ओर से भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल (AAG) बनाया गया है। गृह एवं न्याय विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) सुमिता मिश्रा की ओर से 18 जुलाई को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। खास बात ये भी है कि इसमें विकास बराला का पता फतेहाबाद की जगह चंडीगढ़ का दिखाया गया है। इन आदेशों के सामने आते ही विकास की नियुक्ति के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है। इसकी वजह ये है कि विकास बराला IAS अधिकारी की बेटी का पीछा कर यौन उत्पीड़न का आरोपी है। इस केस में अभी वह जमानत पर बाहर चल रहा है।
विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है। इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि अंडर ट्रायल क्रिमिनल को लॉ ऑफिसर बना दिया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग ने कहा कि हाईकोर्ट के लॉ अधिकारी की सूची में मेरिट की बजाय भाई-भतीजावाद और पर्ची-खर्ची का बोलबाला साफ नजर आता है। ऐसे अयोग्य लॉ अधिकारी प्रदेश की ओर से कैसी पैरवी करेंगे?। विकास बराला का वह केस, जिससे नियुक्ति पर सवाल उठ रहे विकास की नियुक्ति पर विपक्ष ने क्या-क्या कहा… इनेलो विधायक बोले- बीजेपी ने भाई-भतीजावाद किया
इनेलो के डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला ने भी विकास बराला की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एजी ऑफिस में जितनी भी नियुक्तियां हुई है, उसमें बीजेपी ने भाई-भतीजावाद किया है। बीजेपी नेताओं के परिजनों को एडजस्ट किया गया है। अंडर ट्रायल क्रिमिनल को लॉ ऑफिसर बना दिया है, यह कितनी अंधेरगर्दी है। सारे सिफारिशी लगाए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले- खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई हाईकोर्ट के लॉ अधिकारी की सूची में मेरिट की बजाय भाई-भतीजावाद तथा पर्ची-खर्ची का बोलबाला साफ नजर आता है। इसमें भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला का भी नाम शामिल है। विकास बराला पर युवती से छेड़छाड़ का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उसका वकालत का भी कोई खास अनुभव नहीं है। इसी तरह कई अन्य नेताओं के रिश्तेदारों को लॉ अधिकारी लगाया गया है, जो मेरिट में आने के लायक नहीं है। ——————- विकास बराला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा BJP सांसद के बेटे का छेड़छाड़ केस:2 इंस्पेक्टर चंडीगढ़ कोर्ट में पेश; IAS की बेटी ने कहा था-मेरा पीछा किया, सेंट्रल लॉक से बची हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला के IAS की बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में चंडीगढ़ की एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट की तरफ से तलब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश और इंस्पेक्टर (अब रिटायर्ड) सतनाम सिंह भी पेश हुए। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *