हरियाणा CET के लिए रोहतक से 728 फ्री बसें:62 हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन, लड़कियों के लिए अटेंडेंट की सुविधा भी होंगी

रोहतक से हरियाणा सीईटी (H-CET) की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंचाने के लिए सरकार ने फ्री बस सेवा शुरू की है। इसके लिए कुल 728 बसें लगाई गई हैं, जिनमें से 140 बसें हरियाणा रोडवेज और स्कूलों से ली गई हैं। अब तक रोहतक के 62 हजार छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। 6 पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से छात्र बस पकड़ सकते हैं, इनमें लाखनमाजरा, महम, मदीना, कलानौर, सांपला और रोहतक बस स्टैंड। भिवानी और झज्जर से आने वाले छात्रों के लिए राजीव गांधी स्टेडियम को सेंटर बनाया गया है, जहां बसें उन्हें लेंगी और परीक्षा सेंटर तक पहुंचाएंगी। ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी ताकि छात्रों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। सेंटर तक पहुंचाने के लिए लगाई 148 बस डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राजीव गांधी खेल स्टेडियम से सेंटरों तक पहुंचाने के लिए 148 शटल बस लगाई गई है। बसों पर रूट चार्ट लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षार्थी अपने सेंटर तक जाने वाली बस में रूट चार्ट देखकर बैठ सके। वहीं, शिक्षा विभाग का एक-एक अधिकारी वहां मौजूद रहेगा और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया जाएगा। भिवानी से आएंगे अधिक परीक्षार्थी डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रोहतक में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 65 रोहतक शहर व 3 महम में है। सीईटी परीक्षा की एक शिफ्ट में करीब 16 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें से झज्जर से 40 परीक्षार्थी पर शिफ्ट के हिसाब से आएंगे, जबकि बाकी भिवानी के परीक्षार्थी हैं। चारों शिफ्टों में करीब 65 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गुरुग्राम व फरीदाबाद में जाएंगे रोहतक के परीक्षार्थी डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रोहतक से परीक्षार्थी गुरुग्राम व फरीदाबाद जाएंगे। इनमें हर शिफ्ट में गुरुग्राम के लिए करीब 14 हजार व फरीदाबाद के लिए करीब 4 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बसों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अभी तक 62 हजार ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो अभी बढ़ेगा। लड़कियों के साथ एक अटेंडेंट को साथ लेकर जाने की अनुमति रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरवाइजर की जिम्मेदारी डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरवाइजर व एचएसएससी की तरफ से अधिकारी मौजूद रहेंगे। सेंटर की जिम्मेवारी सेंटर सुपरवाइजर की रहेगी। ओवरऑल इंचार्ज एसडीएम रहेंगे और प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। पुलिस व्यवस्था भी सेंटरों पर पर्याप्त मात्रा में की गई है। परीक्षार्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के ठहरने का प्रबंध भी 17 धर्मशालाओं में किया गया है। वैसे बहुत कम चांस है कि कोई रात को रुकेगा, क्योंकि परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थी 50 से 55 किलोमीटर दूर भिवानी से ही आएंगे, जो एक घंटे में रोहतक आराम से आ सकते हैं। फिर भी प्रशासन ने व्यवस्था कर रखी है, जिसकी जानकारी उन्हें बस स्टैंड पर मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *