हरियाणा में 700 गांवों को नशामुक्त किए जाने से प्रभावित जींद का पहलवान सीएम नायब सिंह सैनी को गंगाजल से स्नान करवाने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला है। करीब 475 किलोमीटर पैदल बुग्गी चलाकर चंडीगढ़ में सीएम हाऊस पर पहुंचेगा और सीएम को गंगा जल अर्पित करेगा, जिससे सीएम स्नान कर सकें। पहलवान रविंद्र तोमर का कहना है कि अगर सीएम सभी गांवों में शराब ठेके बंद करवा दें तो सभी 90 विधायकों, मंत्रियों को गंगाजल से स्नान करवाने का काम करेगा। बता दें कि, पहलवान नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। जींद के सफीदों क्षेत्र के ऐंचरा कलां गांव निवासी पहलवान रविंद्र तोमर, जिसे लोग अहंकारी रावण के नाम से जानते हैं, वह अपना कामकाज और पहलवानी छोड़कर सड़कों पर नशे के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए रविंद्र तोमर बुग्गी लेकर हरियाणा और पंजाब के हर जिले को कवर कर चुका है। खुद ही बुग्गी को खींच रहा पहलवान उनकी बुग्गी के आगे कोई बैल, घोड़ा या झोटा नहीं है, बल्कि रविंद्र खुद उस बुग्गी को खींच रहे हैं। इस बुग्गी से रविंद्र युवाओं को नशे से दूर रहने का मैसेज दे रहे हैं। पिछले दिनों सरकार ने घोषणा की थी कि प्रदेश में 700 गांव नशामुक्त हो चुके हैं। सीएम के इस बयान और सरकार की सकारात्मक पहल से रविंद्र तोमर बड़ा प्रभावित हुआ और सीएम नायब सिंह सैनी को गंगाजल से स्नान करवाने के लिए 20 जून को सफीदों के अपने घर से बुग्गी लेकर हरिद्वार के लिए निकल पड़ा। रविंद्र तोमर का कहना है कि जब सीएम साहब नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह सीएम का धन्यवाद करें और धन्यवाद के रूप में 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के दिन सीएम के चंडीगढ़ हाऊस पर 11 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचेंगे। 20 जून को सफीदों से चला था हरिद्वार
रविंद्र तोमर 20 जून को बग्गी लेकर पैदल ही सफीदों से निकला था, जो पानीपत, कैराना, शामली, मुज्जफरनगर, रूड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचा। यहां से 11 लीटर गंगाजल लेकर बग्गी में रखा और इस बग्गी को खींचते हुए अब चंडीगढ़ की तरफ रवाना हो गया है। रविंद्र सहारनपुर, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, शाहबाद, अंबाला, डेराबस्सी, जीरकपुर होकर 23 जुलाई को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी के आवास पर पहुंचेंगे। रविंद्र का कहना है कि सीएम सैनी पहले वाले मुख्यमंत्रियों की तरह नहीं है, नायब सैनी तो सीधे लोगों से मुलाकात करते हैं। अगर 23 जुलाई को सीएम आवास पर नहीं मिले तो गंगाजल को आवास पर रखवाया जाएगा नहीं तो सीएम को अपने हाथों से गंगाजल अर्पित करेंगे, और सीएम से आग्रह करेंगे कि उनके लाए गंगाजल से स्नान करें। भाई की मौत ने झकझोरा, नशे के खिलाफ शुरू की जंग
रविंद्र तोमर ने कहा, मैं सफीदों के MLA रहे बचन सिंह का बॉडीगार्ड रहा हूं। मैं इस जॉब की वजह से ज्यादातर अपने घर से दूर रहता था। इस दौरान उसका चचेरा भाई नशे की लत में पड़ गया। मैंने अपनी आंखों के सामने अपने छोटे भाई को बर्बाद होते देखा। लाख समझाया, पर वो नशे की दलदल से बाहर नहीं निकल पाया। जिस भाई के साथ खेल-कूद कर बड़ा हुआ, उसने मेरे सामने छोटी-सी उम्र में दुनिया को छोड़ दिया। नशे की लत से बहुत से परिवार अपने लाल को खो चुके हैं। इसलिए मैंने ठान लिया कि अब ये जहर और नहीं फैलने दूंगा। इसलिए मैंने नशे के खिलाफ अलख जगाने के लिए 4 फरवरी से अपना मिशन नशा मुक्त हरियाणा, दूध-दही का खाना शुरू कर दिया था। वह बग्गी लेकर हरियाणा के हर जिले में और पंजाब के ज्यादातर जिले में जाकर लोगों को जागरूक कर चुके हैं।