हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली दौरे पर हैं। वह कल रात दिल्ली पहुंचे और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत द्वारा आयोजित डिनर में अनौपचारिक रूप से शामिल हुए। आज सीएम सैनी एक बार फिर सीजेआई सूर्यकांत से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी के हरियाणा दौरे से पहले अहम बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हरियाणा दौरे पर रहेंगे। उससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली में पीएम से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों नेताओं के बीच राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। देर रात सीएम सैनी दिल्ली से चंडीगढ़ लौटेंगे। राष्ट्रपति भवन में आज सीजेआई सूर्यकांत का शपथ ग्रहण समारोह आज राष्ट्रपति भवन में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल हो सकते हैं। सूर्यकांत हरियाणा के हिसार जिले के पेटवाड़ गांव के रहने वाले हैं। हिसार से दिल्ली पहुंचा सूर्यकांत का परिवार सीजेआई सूर्यकांत का पूरा परिवार हिसार के पेटवाड़ गांव में रहता है। उनके बड़े भाई मास्टर ऋषिकांत गांव में परिवार के साथ रहते हैं, जबकि एक भाई हिसार शहर में और तीसरा भाई दिल्ली में निवास करते हैं। सूर्यकांत के तीनों भाइयों—ऋषिकांत, शिवकांत और देवकांत—को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। हरियाणा भवन में ठहराया गया परिवार, तैयारियां पूरी बड़े भाई मास्टर ऋषिकांत ने बताया कि पूरा परिवार एक दिन पहले ही दिल्ली रवाना हो गया था। परिवार के ठहरने की व्यवस्था हरियाणा भवन में की गई है। उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार और हरियाणा के लिए गर्व का क्षण है कि सूर्यकांत देश के सर्वोच्च न्यायिक पद की शपथ लेने जा रहे हैं।