हरियाणा CM हाउस में तैनात कमांडो के भाई की हत्या:गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर गंडासे से काटा; लाश फूंकने के लिए गोबर के ढेर में फेंकी

हरियाणा के CM हाउस में कमांडो तैनात युवक के बड़े भाई की गंडासे से काटकर हत्या कर दी गई। कैथल में कत्ल से पहले उसे गलियों में दौड़ाया गया। हत्या के बाद उसकी लाश बिटोड़े (गोबर के उपलों का ढेर) में फेंककर जलाने की कोशिश की गई। हत्या का पता तब चला, जब गुरुवार सुबह लोगों ने गली में खून पड़ा हुआ देखा। लोग लाश के पास पहुंचे तो देखा कि उसके शरीर पर गंडासे से कई वार किए गए थे। उस पर सिर से लेकर पैर तक जख्म ही जख्म थे। इसके बाद पुलिस बुलाई गई। पुलिस के मुताबिक, युवक किसी दूसरे गांव का है और वह इस गांव में आया था। पुलिस ने कहा कि रंजिश की वजह से ये हत्या की गई है। लोग बोले- खून देखते-देखते लाश तक पहुंचे
पुलिस की जांच के मुताबिक, यह हत्या कैथल जिले के बड़सीकरी कलां गांव में हुई है। मरने वाले युवक प्रवीन की उम्र 24 साल है। वह मटौर गांव का रहने वाला है। बड़सीकरी कलां के लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात को गलियों में चीख-पुकार की हल्की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि, लोग जब तक बाहर आए तब तक आवाजें बंद हो गईं। इसके बाद लोग वापस घरों में चले गए। जब वह सुबह उठे तो गली में खून पड़ा देखा। वह खून देखते-देखते आगे बढ़े तो गली में गोबर के ढेर (बिटोड़े) के पास एक लाश पड़ी थी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पिता बोले- बड़ा बेटा था, आचरण भी अच्छा था
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि युवक दूसरे गांव का है। इसके बाद मटौर गांव से मृतक के पिता पालाराम को बुलाया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रवीन उनका बड़ा बेटा था और 2 भाइयों में से एक था। उसका छोटा भाई प्रीतम भोरिया चंडीगढ़ में CM हाउस में कमांडो है। उन्होंने कहा कि प्रवीन अक्सर बड़सीकरी कलां आता-जाता रहता था। उसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई। वह नशे से बिल्कुल दूर था। उन्होंने उसके आचरण को देखते हुए कभी ज्यादा पूछताछ नहीं की। वह क्यों आया था, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है। चचेरा भाई बोले- शिवरात्रि मेले में गया था प्रवीन
वहीं, मृतक के चचेरे भाई रमेश ने बताया है कि प्रवीन बुधवार को खड़ालवा गांव के शिव मंदिर में शिवरात्रि का मेला देखने गया था। जब शाम को भी घर वापस नहीं आया तो उसे फोन किया। तब उसने फोन पर कहा था कि वह जल्द ही घर आ जाएगा। रमेश ने कहा- मुझे लगता है कि मेले में ही प्रवीन की किसी से कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद इसकी हत्या की गई। पुलिस बोली- हत्या का कारण पता कर रहे
कलायत थाना प्रभारी रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। SHO रामनिवास का कहना है कि गहन जांच के बाद ही अपराधियों की धरपकड़ शुरू की जाएगी। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हमलावरों ने गंडासे से वार कर हत्या की है। इसके बाद बिटोड़े को भी तोड़ा गया है। हो सकता है कि हत्या के बाद उसे जलाने का प्रयास रहा हो, लेकिन लोगों के बाहर निकलने के बाद हमलावर भाग गए हों। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस बोली- रंजिश के चलते की हत्या
रामनिवास ने बताया कि यह हत्या रंजिश जिसके चलते की गई है। कुछ दिन पहले बड़सीकरी गांव के युवकों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। उनमें से एक गुट के पक्ष में युवक प्रवीण भी गया हुआ था। तभी से आरोपी इससे रंजिश रखे हुए थे। रंजिश के चलते ही प्रवीण की हत्या की गई। उन्होंने बताया कि मामले में 18-19 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनके नाम परिजनों ने पुलिस को बताए हैं। बाकी जांच के आधार पर ही स्पष्ट होगा कि वास्तव में हत्या के मामले में कितने आरोपी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *