हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में परिवार का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। सरकार के मंत्रियों की बार-बार बेनतीजा बातचीत के कारण परिवार में रोष बढ़ता जा रहा है। बातचीत पर परिवार का गर्म रुख देख प्रदेश सरकार की ओर से 24 घंटे से परिवार से वार्ता नहीं की गई है। प्रदेश सरकार के 2 मंत्रियों कृष्ण बेदी और कृष्ण लाल पंवार की आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार से 11 अक्टूबर रात करीब साढे 10 बजे वार्ता असफल रही थी। उसके बाद मंत्रियों ने परिवार से कोई बातचीत नहीं की। बातचीत से इनकार करते हुए आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार का एक VIDEO भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में दिखाई दे रही हैं। 11 अक्टूबर की रात को वार्ता टूटने के बाद आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार के भाई भी रात करीब 11 बजे गुस्से में बाहर आए थे। इसके बाद वह वापस अंदर चले गए थे। परिवार कहीं न कहीं सरकार के प्रति बेहद गुस्से में है। परिवार की संतुष्टि के लिए अब तक क्या हुआ… परिवार को मिल रहा राजनीतिक समर्थन
आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार को लगातार देश भर से राजनीतिक समर्थन मिल रहा है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और यूपी के नेता और हरियाणा के गर्वनर अशीम घोष भी उनके आवास पर आ चुके हैं। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, गीता भुक्कल, अशोक अरोड़ा, बृजेंद्र सिंह सहित हरियाणा के कई विधायक व पदाधिकारी समर्थन देकर जा चुके हैं। हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान किया है तो पंजाब कांग्रेस कैंडल मार्च निकलवा रही है। खुलकर मदद कर रही आम आदमी पार्टी
IAS अमनीत के भाई अमित बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं। AAP के दिल्ली से नेता मनीष कुमार सिसौदिया, पंजाब सीएम भगवत सिंह मान, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा अभी तक चंडीगढ़ आकर प्रेस कान्फ्रेंस कर चुके हैं। पंजाब में AAP की आज कैबिनेट मीटिंग हैं, जिसमें कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा IPS सुसाइड केस का आज सातवां दिन:तेलंगाना डिप्टी CM आएंगे; IAS पत्नी DGP हटाने पर अड़ीं; महापंचायत का 48 घंटे का अल्टीमेटम हरियाणा के 2001 बैच के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड का मामला सुलझ नहीं रहा है। लगातार 6 दिन से दिवंगत आईपीएस के परिवार और सरकार के बीच गतिरोध बना हुआ है। आज (सोमवार) को सातवां दिन है। परिवार की सहमति न मिलने की वजह से शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। पूरी खबर पढ़ें…