हरियाणा IPS सुसाइड, केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया पेंच कहां फंसा:IAS पत्नी बोलीं- DGP हटा गिरफ्तारियां हों, CM सैनी कह रहे- पहले पोस्टमॉर्टम कराओ

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने IPS के परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन IAS पत्नी ने साफ कह दिया कि हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर को हटाने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमॉर्टम हो सकेगा। वहीं, जब केंद्रीय राज्यमंत्री ने CM सैनी से मुलाकात कर अफसरों को गिरफ्तार करने की बात कही तो CM ने पहले पोस्टमॉर्टम करवाने की बात कही। बाद में मंत्री ने कहा कि वह IPS सुसाइड केस में परिवार को न्याय दिलाने पहुंचे हैं। यह उनकी जिम्मेदारी बनती है। बता दें कि 7 अक्टूबर को IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने अपने घर के बेसमेंट में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक नोट छोड़ा, जिसमें हरियाणा के DGP समेत कई IAS-IPS अफसरों के नाम हैं। परिवार इन अफसरों पर कार्रवाई पर अड़ा है, जबकि प्रशासन परिवार की सहमति से शव का पोस्टमॉर्टम करवाना चाहता है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं… ————————————– यह खबर भी पढ़ें… हरियाणा IPS सुसाइड केस- CM सैनी दिल्ली जाएंगे:केंद्रीय मंत्री बिटटू का दावा- आज बड़ा फैसला लेगी सरकार; IAS पत्नी DGP को हटाने पर अड़ीं हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड का मामला सुलझ नहीं रहा। सोमवार को तेलंगाना के डिप्टी CM मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी अमनीत से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके प्रदेश के CM भी यहां आएंगे। पूरन कुमार मूलरूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। पूरी खबर पढे़ं… हरियाणा IPS सुसाइड, कम नहीं हो रहा परिवार का गुस्सा:बातचीत पर गर्म रुख देख सरकार पीछे हटी, 24 घंटे से कोई बात नहीं हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में परिवार का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। सरकार के मंत्रियों की बार-बार बेनतीजा बातचीत के कारण परिवार में रोष बढ़ता जा रहा है। बातचीत पर परिवार का गर्म रुख देख प्रदेश सरकार की ओर से 24 घंटे से परिवार से वार्ता नहीं की गई है। पूरी खबर पढे़ं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *