हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के सुसाइड मामले की शिकायत बुधवार देर शाम उनकी आईएएस अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ सेक्टर-11 थाने में दी। चार पेज की शिकायत में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी बिजेंद्र बिजारणियां के खिलाफ FIR दर्ज करने और तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस शिकायत में IAS अमनीत ने डीजीपी और रोहतक के एसपी पर 7 आरोप लगाए हैं। इनमें आत्महत्या के लिए मजबूर करने, सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित करने, साजिश रचकर झूठे केसों में फंसाने जैसी बाते शामिल हैं। IAS अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस से गुहार लगाई है कि दोनों आरोपियों पर जल्द से जल्द FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। साथ ही यह भी कहा है कि यदि इन्हें जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो ये बचने के लिए सबूतों को मिटा और जांच को प्रभावित कर सकते हैं। IAS अमनीत पी. कुमार की शिकायत में अहम बातें… लैपटॉप में सुसाइड नोट मिला
शिकायत में अमनीत कुमार ने लिखा है- मुझे मेरे परिवार ने सूचित किया कि सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद कर लिया है और शव को कब्जे में ले लिया है। मैं जब घर पहुंची और अलमारी खोली, तो लैपटॉप बैग वहां पड़ा था। लैपटॉप बैग में सुसाइड नोट की एक और कॉपी मिली और लैपटॉप खोलकर देखा तो उसमें भी वही सुसाइड नोट टाइप किया हुआ था, जिसे मैं लैपटॉप के साथ आपको सौंप रही हूं। शिकायत की कॉपी… ॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा IPS के आखिरी नोट में 15 अफसरों के नाम:DGP- रोहतक SP झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे; चीफ सेक्रेटरी का भी जिक्र हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या करने से पहले 9 पेज का आखिरी नोट लिखा था। इसमें उन्होंंने आठ पेज में अपने साथ हुई प्रताड़ना की कहानी बयां की है। सुसाइड नोट के लास्ट पेज मेंं आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के नाम पर वसीयत लिखी है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा IPS पूरन कुमार का आज पोस्टमॉर्टम संभव:IAS पत्नी वीडियोग्राफी कराएंगी, बेटी अमेरिका से आएगी; DGP के खिलाफ शिकायत हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के शव का आज (9 अक्टूबर) पोस्टमॉर्टम हो सकता है। बुधवार को उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे से चंडीगढ़ लौट आईं थी, लेकिन वह पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुईं। पूरी खबर पढ़ें…