हरियाणा IPS सुसाइड केस, SC/ST एक्ट की धारा मजबूत की:इसमें उम्रकैद की सजा; चंडीगढ़ SIT ने रोहतक से गनमैन केस का रिकॉर्ड मंगाया

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस ने SC/ST एक्ट की धारा मजबूत कर दी है। SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) की जगह अब धारा 3(2)(V) लगाई गई है, जिसमें उम्र कैद के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है। जबकि पहले लगाई SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(r) में 5 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान था। 10 अक्टूबर को दिवंगत IPS की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर को पत्र लिखकर कहा था कि सेक्टर 11 थाने में दर्ज FIR नंबर 156 में SC/ST एक्ट की जो धारा लगाई गई है, वह कमजोर है। इसलिए धारा 3(2)(V) के तहत बदलाव किया जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि आरोपियों के कॉलम में नाम नहीं लिखे गए। अब परिवार की मांग पर धारा में बदलाव किया गया है। उधर, पूरन कुमार के केस की जांच कर रही चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार पर दर्ज FIR का रिकॉर्ड मांग लिया है। SIT जांच करेगी कि आखिर किस आधार पर FIR दर्ज की गई थी। सूत्रों ने बताया कि SIT रिकॉर्ड आने के बाद रोहतक के पूर्व SP नरेंद्र बिजारणिया को भी तलब कर सकती है। क्या है रोहतक में दर्ज FIR, जिसमें पूरन कुमार का नाम आया… शराब कारोबारी की शिकायत में क्या था, जानिए…. —————————– ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में IPS के सुसाइड की फोटो सामने आई:सोफे पर पड़ी डेडबॉडी, सिर, नाक, मुंह से खून निकल रहा; SC समाज की महापंचायत आज हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड की एक फोटो सामने आई है। उनकी डेडबॉडी चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित कोठी नंबर 116 के बेसमेंट में बने साउंड प्रूफ कमरे में सोफे पर पड़ी है। उनके सिर, नाक और मुंह से खून निकल रहा है। टी-शर्ट भी खून से सनी है। पूरन कुमार दाहिने हाथ में पिस्टल पकड़े हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *