हरियाणा IPS सुसाइड, पंजाबी समाज DGP के समर्थन में:CBI जांच की मांग, कहा- जांच पूरी होने तक अफसर को दोषी ठहराना ठीक नहीं

हरियाणा में पंजाबी समाज के लोग IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आरोपी डीजीपी शत्रुजीत कपूर के समर्थन में आ गए हैं। रविवार को पलवल में पंजाब सभा के प्रतिनिधियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जांच पूरी होने तक अधिकारी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को करनी चाहिए। क्योंकि, विपक्ष के नेता इस मामले को जातिगत रंग देने की कोशिश में लगे हुए हैं। कॉन्फ्रेंस में मौजूद भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष प्रदेश को जाट आंदोलन और किसान आंदोलन की तरह आग में झोंकने की साजिश रच रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पलवल की पंजाबी धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता राजीव कत्याल, पंजाबी सभा के अध्यक्ष डीडी मक्कड़ और पार्षद अनिल गोसाई मौजूद रहे। इन्होंने कहा- IPS पूरन कुमार की आत्महत्या से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। वक्ताओं ने मामले को जातिगत रंग दिए जाने की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी निर्दोष को फंसाया न जाए। भाजपा नेता बोले- विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंक रहा
भाजपा नेता राजीव कत्याल ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस मामले को जातीय रंग देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी कोशिशें जाट आंदोलन और किसान आंदोलन की तरह प्रदेश को आग में झोंकने की साजिश रच रही हैं। कत्याल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज हो चुका है और जांच जारी है, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है। कत्याल ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणिया का नाम लेते हुए कहा कि जांच पूरी होने से पहले ही किसी अधिकारी को दोषी ठहराना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… रोहतक एसपी को खाप पंचायतों का समर्थन:प्रधान बोले-बेकसूर को सजा न दें, कसूरवार को बख्शा न जाए; IPS सुसाइड केस में नाम आया IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में प्रदेश भर की खाप पंचायत रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया के समर्थन में आ गई हैं। इन खाप पंचायतों ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बिजारणिया के समर्थन में खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने रविवार को रोहतक में प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *