हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की SIT अब परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करेगी। दिवाली के बाद SIT दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार, उनकी दोनों बेटियों, साले और बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है। हालांकि, SIT ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। अभी तक पूरन कुमार की शोकसभा को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। शनिवार को 51 सदस्यीय कमेटी ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की। बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए: पहला, शोकसभा में 15,000 लोगों को बुलाया जाएगा। दूसरा, मामले की जांच के लिए एक अखिल भारतीय स्तर की कमेटी का गठन किया जाएगा और तीसरा वर्ल्ड बैंक को पत्र लिखकर सरकार को जाने वाले फंड को रोकने की मांग की जाएगी। अब डिटेल में पढ़िए कमेटी की मीटिंग में क्या फैसले हुए… 1. शोकसभा में सभी IAS-IPS अधिकारियों को बुलाएंगे
चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित रविदास मंदिर में हुई मीटिंग में तय किया गया कि IPS अफसर पूरन कुमार की शोकसभा का आयोजन भव्य किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से करीब 15 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। कमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी इंदल ने बताया कि हरियाणा के सभी IAS और IPS अधिकारियों को बुलाया जाएगा। परिवार से बातचीत के बाद शोकसभा की तारीख तय की जाएगी। 2. ऑल इंडिया लेवल पर कमेटी बनेगी
31 मेंबरी कमेटी ने यह भी तय किया कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे। इसके लिए ऑल इंडिया लेवल पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में राष्ट्रीय स्तर के समाज से जुड़े नेताओं को जोड़ा जाएगा। कमेटी इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से भी दिल्ली जाकर मिलेगी। 3. वर्ल्ड बैंक को लेटर लिखकर फंड रोकने की मांग करेंगे
कमेटी के लीगल एडवाइजर और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट ओपी इंदल ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर वर्ल्ड बैंक को भी लेटर लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे पैसे का इस्तेमाल हमारे समाज के खिलाफ ही कर रही है। ऐसे में कमेटी वर्ल्ड बैंक को लेटर लिखकर सरकार को दिए जाने वाले पैसे पर रोक लगाने और पहले दिए जा चुके पैसे को वापस लेने की मांग करेगी। लैपटॉप के डेटा ट्रांसफर की रिकॉर्डिंग होगी
कमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी इंदल ने कहा कि हमने चंडीगढ़ कोर्ट से मांग की थी कि पूरन कुमार के लैपटॉप के डेटा को प्रिजर्व किया जाए। डेटा की ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्डिंग की जाए, ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके। डिवाइस में पर्सनल जानकारी के साथ बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा डेटा भी है। कोर्ट ने SIT को निर्देश दिए कि डेटा प्रिजर्वेशन और ट्रांसफर के दौरान पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाए। SIT लैपटॉप की जांच कराना चाहती है
शनिवार को ही कोर्ट के आदेश पर परिवार ने SIT को पूरन कुमार का लैपटॉप सौंपने पर सहमति दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लैपटॉप के माध्यम से SIT यह जानना चाहती है कि क्या सुसाइड नोट इसी पर टाइप किया गया था। लैपटॉप पर मौजूद फिंगर प्रिंट से एसआईटी जानकारी जुटाना चाहती है। इसके अलावा, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या पूरन कुमार ने सुसाइड नोट कहीं बाहर से तो नहीं टाइप कराया था। —————————— ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के IPS के गोली लगने से इंटरनल ऑर्गन फटे:नाक-कान से खून निकला; चंडीगढ़ कोर्ट का परिवार को आदेश- SIT को लैपटॉप सौंपें हरियाणा के IPS अफसर वाई. पूरन कुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। चंडीगढ़ PGI की ओर से SIT को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोली लगने से वाई. पूरन के इंटरनल ऑर्गन फट गए थे। नाक, कान और मुंह से खून निकलने के कारण उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट मिलने के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है। पूरी खबर पढ़ें…