हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब परिवार उनका अस्थि-विसर्जन की रस्म पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार करेगा। वाई पूरन कुमार मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे, जबकि उनकी IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार पंजाब की हैं। ऐसे में तय हुआ कि सभी रस्में हिंदू परंपरा के अनुसार ही पूरी की जाएंगी। वाई पूरन कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए बनी 51 सदस्यीय कमेटी के लीगल एडवाइजर ओ.पी. इंदल ने बताया कि अमनीत पी. कुमार गुरुवार को अस्थियां लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार जाएंगी, जहां उनका अस्थि-विसर्जन संस्कार होगा। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर, IPS सुसाइड केस को लेकर गठित 51 सदस्यीय कमेटी ने गुरुवार शाम को एक मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि आगे की कार्रवाई क्या होगी। संभावना है कि इस मीटिंग में दिवंगत IPS अफसर के परिजन भी शामिल होंगे। अभी तक परिवार ने नहीं तोड़ी चुप्पी
इस मामले में अभी तक अमनीत पी कुमार की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। वहीं अभी तक चले गतिरोध में उनके विधायक भाई अमित रतन या 31 सदस्यीय (बाद में 51 सदस्यीय की) कमेटी ने भी मीडिया को कुछ जानकारियां नहीं दीं। बुधवार को अंतिम संस्कार के बाद भी जब मीडिया ने अमनीत पी कुमार से बात करने की कोशिश की तो परिवार ने उन्हें रोक लिया। रोहतक एएसआई सुसाइड के बाद बदला माहौल
इसी बीच रोहतक में एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड के बाद माहौल काफी बदल गया है। अभी तक मुखर नजर आ रहे संगठन भी नरम पड़े हैं। यहां लगातार सभी की निगाह रोहतक में चल रहे घटनाक्रम पर लगी रही।
देर शाम तक सूचना मिली कि रोहतक में दर्ज एफआईआर में दिवंगत आईपीएस अफसर के परिजनों का भी नाम है। इस वजह से अब तय हुआ है कि आगे की कानूनी लड़ाई की भी तैयारी होगी। अब यहां पढ़िए कल क्या हुआ…
हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन अंतिम संस्कार किया गया। चार घंटे पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर 3 बजे कोठी से पूरन कुमार की अंतिम यात्रा निकली, जो करीब 4 बजे सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट पहुंची। यहां उन्हें पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी और बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस-प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद IPS की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले सुबह पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन चंडीगढ़ PGI में उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस पूरे प्रोसेस में करीब 4 घंटे लगे। दोपहर 2.20 बजे एम्बुलेंस पूरन कुमार की डेडबॉडी लेकर सेक्टर-24 स्थित कोठी पर पहुंची। सीनियर IPS ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित सरकारी बंगले पर खुद को गोली मार ली थी। अभी तक सुसाइड केस में क्या-क्या हुआ जानिए….