हरियाणा-NCR में दिवाली से पहले पॉल्यूशन बढ़ा:गुरुग्राम में AQI 500 तक पहुंचा; मौसम खुश्क, 7 शहरों का तापमान 18 डिग्री से नीचे

हरियाणा में दिवाली पर्व से पहले फिर पॉल्यूशन बढ़ने लगा है। सुबह के समय स्मॉग की हल्की चादर हरियाणा एनसीआर (नेशनल कैपिटल रिजन) में छाने लगी है। शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 तक पहुंच गया। हालांकि गुरुग्राम का औसत एक्यूआई 258 रहा। गुरुग्राम हरियाणा के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा। इसके अलावा बहादुरगढ़ और नारनौल में भी हवा की गुणवत्ता खराब क्षेणी में रही। वहीं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से हरियाणा में रात का तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह के समय ठंडक महसूस हो रही है। हालांकि अभी दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। राज्य में नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम तापमान 16.0 डिग्री रहा। इसके अलावा हिसार में तापमान 17.7 और गुरुग्राम में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हरियाणा के 7 शहर ऐसे थे जहां तापमान 18 डिग्री से कम रहा। 22 अक्टूबर तक खुश्क रहेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 22 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम साफ रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। शनिवार को प्रदेश में नूंह सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 34 डिग्री को पार कर गया। प्रदूषण के कारण एनसीआर में ग्रैप-1 लागू
वायु प्रदूषण से जंग में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण की पाबंदियां एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण फैलाने वाले कारणों को तुरंत रोका जाए। ग्रैप के पहले चरण में धूल नियंत्रण, खुले में कचरा जलाने पर रोक सहित वाहनों की जांच की जाती है। वाहनों की वजह से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव और वाहनों की जांच की जाती है। एनसीआर में ग्रैप एक के लागू हुए 4 दिन बीत चुके हैं इसके बावजूद प्रदूषण बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *