हांसी में कांग्रेस नेता बोले-BJP विधायक ने अवैध कॉलोनी काटी:फर्जी रजिस्ट्री कराई; MLA बोले- आरोप साबित हो तो राजनीति छोड़ दूंगा

हिसार के हांसी में राम शरणम के पास की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस नेता तेलु राम जांगड़ा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी विधायक विनोद भयाना पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधायक की शह पर अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित की गई और जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई। जांगड़ा ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को कॉलोनी के लिए एग्रीमेंट हुआ, जिसके बाद पूरी प्रक्रिया बहुत तेजी से आगे बढ़ी। 20 मई को पंचायत ने प्रस्ताव पास किया, 25 जून को रोड निर्माण का टेंडर निकला और 4 जुलाई को टेंडर खोला गया। 8 जुलाई को 6 कनाल 6.5 मरले जमीन दान में दी गई और उसी दिन रजिस्ट्री भी हो गई। 9 जुलाई को इंतकाल, 14 जुलाई को जमाबंदी, 16 जुलाई को कानूनगो से मंजूरी और 21 जुलाई को तहसीलदार की ओर से फाइनल अप्रूवल दे दिया गया। जांगड़ा ने कहा-विधायक की मौन सहमति जांगड़ा का दावा है कि यह सब कुछ सुनियोजित तरीके से हुआ। नगर परिषद की ओर से राजकुमार नामक व्यक्ति को दानपात्र बनाकर पेश किया गया, जबकि असली हितग्राही कुछ और है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक की मौन सहमति और राजनीतिक प्रभाव के चलते यह पूरा घालमेल संभव हो पाया। विधायक ने कहा-पूरे मामले से अनजान दूसरी ओर, हांसी के विधायक विनोद भयाना ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि “2012 में जब मैं सीपीएस था, उसी समय इस रोड का निर्माण हुआ था। अब इसे 18 फीट चौड़ा किया जा रहा है।” विधायक ने बताया कि यह जगह डेढ़ साल पहले मार्केटिंग बोर्ड से बी एंड आर विभाग को ट्रांसफर हुई थी, जो रिकॉर्ड की बात है। उन्होंने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि यदि कोई भी आरोप सिद्ध हो जाता है तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *