हांसी में व्यक्ति का शव मिला:एक दिन पहले लापता हुआ था, कल होगा पोस्टमॉर्टम

हिसार में सोमवार शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली, बस स्टैंड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुला कर सबूत इकट्ठा किए गए। घटना हांसी शहर की पुरानी ऑटो मार्केट की है। मृतक की पहचान न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय शिवचंद्र के रूप में हुई है। जोकि मूलतः बिहार के रहने वाले थे। जो रविवार रात से अपने घर नहीं लौटा था।शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कल होगा पोस्टमॉर्टम
शव को सामान्य अस्पताल हांसी के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया है, जहां मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार, चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक के बेटे विशाल ने बताया कि उनके पिता मजदूरी का काम करते थे। रविवार शाम काम पर निकले थे, लेकिन देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो उन्हें ढूंढने का प्रयास किया गया। फोन पर ऑटो मार्केट से शव मिलने की सूचना पर परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि उन्हें ऑटो मार्केट में शो मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। फॉरेंसिक की टीम को बुलाकर सबूत इकट्ठे किए हैं। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *