हिसार के हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में कुल 6.57 लाख रुपए की ठगी की गई थी, जिसमें पार्ट टाइम जॉब और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी शामिल है। पहले मामले में गांव बास के मनीष से पार्ट टाइम जॉब और टास्क पूरा करने के बहाने 3 लाख 33 हजार 676 रुपए ठगे गए थे। इस संबंध में पुलिस ने राजस्थान के झुंझुनूं निवासी दीपक पुत्र श्रवण को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 60,000 रुपए नकद बरामद किए गए। इस प्रकरण में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। राजस्थान के आरोपी पकड़े गए दूसरे मामले में हांसी की रूप नगर कॉलोनी निवासी जतिन पुत्र विनोद को व्हाट्सएप लिंक भेजकर शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया था। इस धोखाधड़ी में जतिन से 3,24,000 रुपए ठगे गए। पुलिस ने इस मामले में जयपुर के मालीराम उर्फ मुकेश पुत्र मामराज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हांसी साइबर क्राइम पुलिस की यह कार्रवाई ऑनलाइन ठगी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।