छत्रपति संभाजीनगर के इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को लड़कियों को हिजाब पहनने की परमिशन नहीं देने पर छह लोगों ने कॉलेज में घुसकर धमकाया। पुलिस ने इन सभी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। घटना सोमवार को पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी (पीईएस) के इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई, जिसके बाद प्रिंसिपल अभिजीत वाडेकर ने कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। दोपहर करीब 1.45 बजे 6 लोग कॉलेज में घुस आए और पूछा कि आप हमारे लोगों को हिजाब पहनने क्यों नहीं देते। इन लोगों ने अपशब्द कहे और नारे लगाए। कॉलेज प्रिंसिपल अभिजीत वाडेकर ने कहा… हम हिजाब पहनने की अनुमति देते हैं। लेकिन छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा देते समय अपना न ढकें। हिजाब पर बैन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… मेरठ में हिजाब पहनने पर छात्रा को परीक्षा से रोका: 12वीं की स्टूडेंट ने DM से की शिकायत; प्रिसिंपल ने दी परमिशन, चेकिंग टीम ने अटकाया रोड़ा मेरठ में एक मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनकर आने पर 12वीं की परीक्षा देने से रोका गया। परीक्षा के पहले दिन ही उसे आगे हिजाब न पहनने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद छात्रा ने दो परीक्षा तो किसी तरह दे दीं। 21 फरवरी को फिजिक्स का पेपर हुआ और 27 फरवरी को केमिस्ट्री का पेपर हुआ। लेकिन स्कूल से सख्त हिदायत मिली अगर छात्रा हिजाब पहनकर आई तो आगे की परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। अगला पेपर गणित का है जो 8 मार्च को होना है। पढ़ें पूरी खबर…