हिमांशी नरवाल का फेक वीडियो शेयर करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार:बिहार पुलिस ने हरियाणा पुलिस को सौंपे; यूट्यूब पर अपलोड किया था फेक AI वीडियो

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का फेक वीडियो यूट्यूब पर शेयर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पुलिस को इस संबंध में शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के गोपालगंज से साइबर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों को गुरुग्राम लेकर आ रही है। पुलिस के मुताबिक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दोबलिया गांव से दोनों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधियों की पहचान मोहिबुल हक (45) और उसके बेटे गुलाम जिलानी (20) के रूप में हुई है। इस बारे में गुरुग्राम पुलिस अभी कोई जानकारी नहीं दे रही है। हालांकि गोपालगंज के साइबर थाना पुलिस की तरफ से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। वायरल होने पर मामला सामने आया
आरोपी पिता-बेटे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर हिमांशी का फेक वीडियो तैयार किया। फिर इस वीडियो को SS Real Point नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सामने आया था। हिमांशी और परिवार की छवि खराब करने का प्रयास
आरोपियों ने वीडियो बनाकर न केवल शहीद की पत्नी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, बल्कि सामाजिक तनाव फैलाने का भी प्रयास किया। इस मामले में आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। गुरुग्राम पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कोई और लोग शामिल हैं। दोनों परिवारों की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी वीडियो को लेकर आपत्ति जताई गई थी। अब जानिए आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस… लोकेशन ट्रेस कर गोपालगंज पहुंची पुलिस
इस मामले से जुड़े पुलिस अधिकारी बताया गया कि गुरुग्राम में साइबर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच में वीडियो का स्रोत और लोकेशन ट्रेस करते हुए दोनों आरोपियों की पहचान की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया गया और फिर गुरुग्राम पुलिस ने गोपालगंज जाकर वहां की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। लैपटॉप, मोबाइल और डिवाइस बरामद
बिहार पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उन्होंने कई और लोगों को टारगेट कर इस तरह के वीडियो बनाए हैं। पुलिस इन साइबर आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गोपालगंज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस अपने साथ गुरुग्राम लेकर आ रही है। अब आगे की पूरी कानूनी कार्रवाई गुरुग्राम में होगी। ************* ये खबर भी पढ़ें… आतंकी पर खूब चिल्लाई थीं लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी, हिमांशी ने पूछा था-पति को क्यों मारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी बेहद दुखी है। वह कई बार 22 अप्रैल की उस मनहूस घड़ी को याद कर फफक पड़ती हैं, जब उसकी आंखों के सामने ही उसके पति विनय को धर्म पूछकर आतंकी ने गोली मार दी थीं। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *