हिमाचल के पूर्व नेशनल हैंडबॉल प्लेयर की मौत:चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज, ऊना में स्कूटी को गाड़ी सवार ने मारी थी टक्कर

हिमाचल प्रदेश के ऊना के पूर्व नेशनल हैंडबॉल प्लेयर की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला मुख्यालय के पास रक्कड़ कॉलोनी में उनकी स्कूटी को गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक की पहचान उपमंडल हरोली के दुलैहड़ निवासी मुनीष राणा के तौर पर हुई है। ऊना पुलिस द्वारा मुनीश राणा के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने हादसा करने वाले ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मुनीष राणा सोमवार देर शाम अपनी स्कूटी पर सवार होकर मैहतपुर से ऊना आ रहा था। इसी दौरान रक्कड़ कॉलोनी के पास गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी और मौका से गाड़ी सहित फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मुनीष राणा को स्थानीय लोगो की मद्द से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मुनीष राणा की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। छह दिन के बाद शनिवार को मुनीष राणा की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। हैंडबॉल के नेशनल प्लेयर रहे हैं मनीष राणा
मुनीष राणा की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दें मुनीष राणा हैंडबाल के बेहतरीन नेशनल प्लेयर रह चुके हैं। वर्तमान में तहसील कार्यालय में अपनी नौकरी के साथ-साथ युवाओं को हैंडबॉल खेल का प्रशिक्षण भी दे रहे थे। मुनीष राणा दुलैहड़ तहसील कार्यालय में कार्यरत थे। उनकी असमय मौत पर क्षेत्र के विभिन्न खेल संघों ने शोक व्यक्त किया है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस हादसा करने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा मुनीष राणा के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद स्वजनो के हवाले कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *