हिमाचल के पूर्व CM प्रधानमंत्री से मिले:जयराम बोले- अकेले सराज विधानसभा में 1000 करोड़ का नुकसान; एरिया स्पेसिफिक राहत पैकेज की मांग

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज (सोमवार) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जयराम ठाकुर ने PM मोदी को हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री से आपदा प्रभावितों को दोबारा बसाने व मूलभूत ढांचे के पुन निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा राहत राशि देने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने कहा, उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस आपदा में लोगों के घर ही नहीं बल्कि उनकी जमीनें भी बह गईं। अब उनके पास घर बनाने की भी जगह नहीं बची। ऐसे में उन्हें जमीन देने के लिए ’वन संरक्षण कानून‘ में रियायत दी जाए, ताकि बेघर हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पुनः बसाया जा सके। उन्होंने पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए ‘एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज देने और प्रदेश में बार-बार आ रही प्राकृतिक आपदा के कारणों के अध्ययन के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिये प्रधानमंत्री का आभार जताया। अकेले सराज में 1000 करोड़ का नुकसान जयराम ठाकुर ने कहा, इस आपदा की वजह से प्रदेश में 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसमें लगभग 1000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान सराज विधानसभा में ही हुआ है। 30 जून की रात सराज, करसोग और नाचन में ही कुल 42 लोगों की जान गई और अकेले सराज से ही 29 लोग आपदा का शिकार हुए। एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज की मांग नेता प्रतिपक्ष ने बताया, 500 से अधिक घर पूरी तरह बह गए और 1000 घर क्षतिग्रस्त हो गए जो रहने लायक नहीं बचे। इसके साथ ही नाचन, करसोग और धर्मपुर में भी भारी नुकसान हुआ है। धर्मपुर में स्याठी गांव पूरी तरह जमींदोज हो गया और लोग खुले में रातें काट रहे हैं। इसलिए पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए ’एरिया स्पेसिफिक’ राहत पैकेज देने का निवेदन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *