हिमाचल के बारालाचा दर्रा पर सैलानियों की भीड़:15 हजार 910 फुट की ऊंचाई पर स्थित, दिन में रहता है 8 डिग्री तापमान

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में जांस्कर रेंज में स्थित 15910 फुट ऊंचे बारालाचा दर्रा पर इन दिनों सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों टूरिस्ट यहां पहुंच रहे हैं। बारालाचा दर्रा का मौसम इन दिनों बेहद सुहावना है। दिन का तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। रात में तापमान माइनस 4 से माइनस 6 डिग्री तक पहुंच जाता है। बर्फीली वादियों से घिरा यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। मैदानी इलाकों की भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग यहां की ठंडी हवाओं का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। पर्यटकों के लिए है जन्नत मैदानी इलाकों से मनाली और लाहौल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए लाहौल स्पीति के अंतिम छोर का यह दर्रा सच में ही बहुत आकर्षक है। यहां बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को किसी जन्नत से कम नहीं लग रहे। कैसे पहुंचे बारालाचा दर्रे पर मनाली से, बारालाचा दर्रा तक पहुंचने के लिए 190.4 किमी की सड़क यात्रा की जा सकती है। इस यात्रा में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। मनाली से टैक्सी अथवा अपनी गाड़ी से भी बारालाचा पहुंचा जा सकता है। इटियोस कैब का किराया- 12999, इनोवा कैब का किराया- ₹15000 जबकि ऑल्टो का किराया 5 से 7 हजार के बीच रहता है। कहां पर स्थित है बारालाचा दर्रा बारालाचा दर्रा ज़ांस्कर पर्वतमाला में स्थित है, जो हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले को लद्दाख के लेह जिले से जोड़ता है। यह लेह-मनाली राजमार्ग पर है और 4,890 मीटर की ऊंचाई पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *