हिमाचल के बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग हादसा:उड़ान भरते ही ग्लाइडर खराब; पायलट की मौत, पर्यटक सुरक्षित

हिमाचल प्रदेश के विश्वप्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़-बिलिंग में शनिवार दोपहर टेंडम पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा हो गया। उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद पैराग्लाइडर में तकनीकी खराबी आने से पायलट की मौत हो गई, जबकि उसके साथ उड़ रहा पर्यटक सुरक्षित बच गया। जानकारी के अनुसार, पायलट ने बिलिंग टेक-ऑफ पॉइंट से पर्यटक के साथ सामान्य तरीके से उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद हवा में पैराग्लाइडर की लाइनों और विंग सिस्टम में खराबी आ गई, जिससे ग्लाइडर असंतुलित होकर तेजी से नीचे गिरने लगा। पायलट ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम क्रैश-लैंडिंग के दौरान पायलट को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के लिए ले जाते समय पायलट ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि पर्यटक को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और पर्यटन विभाग हरकत में आ गया। जांच में यह देखा जा रहा है कि उड़ान से पहले पैराग्लाइडर उपकरणों की तकनीकी जांच सही तरीके से की गई थी या नहीं। एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल बीड़-बिलिंग में हुए इस हादसे ने एक बार फिर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते कुछ समय में सामने आए हादसों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल, उपकरणों की नियमित जांच और पायलटों की योग्यता को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जिला कांगड़ा के डीटीडीओ विनय कुमार ने बताया कि हादसे से जुड़े सभी दस्तावेज और जानकारी साइट पर तैनात मार्शल एवं तकनीकी सलाहकार से तलब की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *