हिमाचल के 60 खिलाड़ी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए देहरादून गए:CM सुक्खू ने रवाना किया दल, 25 से 28 जून तक खेली जाएगी प्रतियोगिता

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आज 60 खिलाड़ियों के दल को रवाना किया। सीएम ने ओक ओवर में इससे पहले सभी खिलाड़ियों से बात की। यह दल 25 से 28 जून तक देहरादून में आयोजित होने वाली सात आयु वर्गों की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की बधाई भी दी। CM सुक्खू ने कहा, प्रदेश सरकार राज्य में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा प्रदान कर रही है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। राज्य सरकार ने ओलंपिक, पैरा-ओलंपिक और एशियाई खेलों जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने डाइट मनी में भी वृद्धि की है। बेहतर यात्रा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 200KM तक यात्रा के लिए AC थ्री ट्रेन का किराया देर रहे: CM CM सुक्खू ने कहा, अब खिलाड़ियों को 200 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए एसी थ्री टियर ट्रेन का किराया और लंबी दूरी के लिए इकानमी क्लास का हवाई किराया दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को दी जाने वाली इन सुविधाओं का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना है ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और स्वस्थ जीवन शैली को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश आइस स्केटिंग एसोसिएशन के जिला शिमला अध्यक्ष इकाश्वकु जस्टा और जिला उपाध्यक्ष योगेश सिहिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *