हिमाचल प्रदेश में कोहरे का अलर्ट, पंजाब में शीतलहर:एमपी में पारा 12°; रोहतांग की बर्फीली वादियां देखने 6000 पर्यटक पहुंचे

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, इसके कारण फिलहाल उत्तरी हवाएं कमजोर हैं। लेकिन 2-3 दिसंबर के बाद, जब यह सिस्टम आगे बढ़ जाएगा तब फिर से बर्फीली हवाएं चलने लगेंगी। इसके असर से राजस्थान समेत बाकी मैदानी राज्यों हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सर्दी तेज होगी। इस दाैरान कई शहरों में शीतलहर चलने लगेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजस्थान के सीकर, अलवर, चूरू, श्रीगंगानगर, पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, बठिंडा, मोगा और जालंधर में शीतलहर चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश में तापमान 12 डिग्री पहुंच गया है, यहां भोपाल-इंदौर में सोमवार को कोल्डवेव का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के 15 शहरों का पारा 5° से नीचे रिकॉर्ड किया गया। यहां 4 दिसंबर से बर्फबारी की संभावना है। जिला प्रशासन ने रोहतांग पास पर्यटकों के लिए खोल दिया है। रविवार को यहां 6 हजार लोग बर्फीली वादियों का नजारा देखने पहुंचे। राज्यों में मौसम की 3 तस्वीरें… मैप से समझें, राज्यों में मौसम का हाल राज्यों के मौसम की खबरें… राजस्थानः 3 डिग्री तक गिरा पारा, 7 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट राजस्थान में सर्दी फिर से बढ़ने लगी है। रविवार को प्रदेश के कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर गया। सीकर, अलवर, चूरू, श्रीगंगानगर समेत कुछ शहरों में कल (30 नवंबर) न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे यानी सिंगल डिजिट में पहुंच गया। झुंझुनूं और सीकर जिलों में 3 और 4 दिसंबर को शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *