हिमाचल मंत्री विक्रमादित्य को कंगना रनोट की नसीहत:बोली- जो फेल हो चुके, उन्हें ज्ञान देने की जरूरत नहीं; कांग्रेसियों को ढोंगी-करप्ट बताया

हिमाचल में मंडी जिला के नाचन में सांसद कंगना रनोट ने आज PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा। कंगना ने कहा, जो लोग फेल हो चुके हैं। जनता उन्हें गालियां दे रही है कि 20 साल तक यहां कांग्रेस नहीं आनी चाहिए। उन्हें मुझे ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। कंगना ने कहा, पिछले कल उन्होंने थुनाग और करसोग में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तो वहां भी लोग बता रहे थे कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू थुनाग आए और ऊपर-ऊपर से चले गए। विक्रमादित्य सिंह भी यहां आए पर जहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, वहां लाखों रुपए देकर चले गए। इनका भी कोई कोई अता-पता नहीं है। कांग्रेस के ये लोग ढोंगी-करप्ट कंगना ने कहा कि यह करप्ट, ढोंगी लोग हैं, मुझे भी उनके चमचे पूछते हैं कि आप कब हिमाचल का फिर से निर्माण करेगी। मैं कहती हूं कि हिमाचल के निर्माण के लिए कैबिनेट हो चाहे एजेंसी हो इन्फ्रास्ट्रक्चर हो वह मेरे पास नहीं है। मैं एक MP हूं। ये इनके छोटे-छोटे पैंतरे हैं जिन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। केंद्र सरकार आपदा में मदद कर रही कंगना ने कहा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आर्मी पहुंची है, लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं, अनाज दिया जा रहा है, इसमें केंद्र सरकार का योगदान है। भाजपा के लोग राहत कार्यों में जुटे हैं। प्रदेश की सरकार फेल हो गई है। कंगना-कंगना का रोना रोने से कुछ नहीं होने वाला है। जनता ने इनकी असली शकल देख ली है। मंडी में 14 की मौत, 30 लापता सांसद कंगना बीते कल सराज और करसोग विधानसभा गई थीं। आज उन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इन तीनों जगह 30 जून की रात्रि की त्रासदी में 14 लोगों की मौत और 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं। लगभग 225 घर और 215 गौशालाएं नष्ट हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *