हिमाचल में इजरा​​​​​​​इल का टूरिस्ट लापता:आज विशेष टीम फ्रेंड्स कॉर्नर चलाएगी सर्च ऑपरेशन, ट्रैकिंग पर जाने वाले टूरिस्ट को प्रशासन की एडवाइजरी

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के त्रियुंड-स्नोलाइन ट्रैक से लापता इजरायली नागरिक सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 वर्ष) की तलाश आज विशेष सर्च टीम फ्रेंड्स कॉर्नर करेगी। सैमुअल वेंगरिनोविच के तलाश अभियान में प्रशासनिक टीमों के अलावा स्थानीय लोग और टूरिस्ट भी मदद कर रहे हैं। फ्रेंड्स कॉर्नर की टीम आज 10.30 बजे अपर धर्मकोट से रवाना होगी। यह टीम स्नोलाइन तक ट्रैक करेगी और वहीं रात्रि विश्राम करने के बाद अगली सुबह आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाएगी। 6 जून को त्रियुंड ट्रैक पर निकले थे सैमुअल दरअसल, सैमुअल वेंगरिनोविच बीते 6 जून को अपने दोस्तों के साथ त्रियुंड ट्रैक पर निकले थे। मगर वह शाम को वापस नहीं लौटे। बीते सोमवार को उनकी साथी एडिबलम ने सोमवार को मैक्लोडगंज पुलिस को दी थी। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने टीमें बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एडिबलम ने पुलिस को बताया, 5 लोग हिमाचल की यात्रा पर आए थे। मगर, सैमुअल वेंगरिनोविच ट्रेकिंग के वक्त कहीं खो गए हैं। पुलिस, NDRF, SDRF और लोकल लोग सर्च ऑपरेशन में जुटे पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की टीमें इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं कांगड़ा जिला प्रशासन ने सैमुअल वेंगरिनोविच के लापता होने की सूचना दिल्ली स्थिति इजराइल की अंबेसी को भी दे दी है। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है। सैमुअल वेंगरिनोविच को हर संभावित ठिकानों को ढूंढा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *