हिमाचल में डॉक्टर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर:मरीजों को नहीं मिलेगा इलाज, विभाग ने SOP जारी की, रूटीन ऑपरेशन बंद, इमरजेंसी सर्विस चलती रहेगी

हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया है। इससे अस्पतालों की OPD और रूटीन ऑपरेशन पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान- इमरजेंसी सर्विस जारी रहेगी। इस बीच, मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च डिपार्टमेंट (DMER) ने स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी की है। इनमें कहा गया कि RDA की हड़ताल के दौरान मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में इलाज व पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। रूटीन ऑपरेशन बंद रहेंगे, जबकि इमरजेंसी में ऑपरेशन चलते रहेंगे। CM के आश्वासन के बाद हड़ताल पर गए डॉक्टर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मांगे मानने के आश्वासन के बावजूद डॉक्टर स्ट्राइक पर गए है। इससे पूरे प्रदेश में आज मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें प्राइवेट अस्पतालों या हिमाचल के बाहर दूसरे राज्यों के अस्पतालों का रुख करना पड़ेगा। कल भी मरीज बिना उपचार वापस लौटे। आज से डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। RDA के समर्थन ने हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (HMOA) और स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स (SAMDCOT) भी आ गई है। इससे प्रदेश में लगभग 3000 डॉक्टर हड़ताल पर रहने वाले है। क्या है पूरा मामला डॉक्टरों की क्या डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *