हिमाचल प्रदेश में पंजाब के टूरिस्ट की स्टंटबाजी व खतरनाक ड्राइविंग का VIDEO सामने आया है। इसमें ड्राइवर चलती गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर लटका हुआ है और एक पैर से एक्सीलेरेटर दबाते हुए ड्राइविंग कर रहा है। इस वीडियो को इस गाड़ी के पीछे चल रही किसी अन्य गाड़ी में सवार लोगों ने बनाया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सोलन पुलिस ने स्टंटबाजी कर रहे व्यक्ति का चालान काट दिया। पुलिस ने ड्राइवर की ड्राइविंग को डेंजरस बताते हुए 2500 रुपए का चालान काटा। सामने आए वीडियो में क्या दिख रहा… पुलिस बोली- सोलन के सलोगड़ा का वीडियो
इस बारे में शिमला के DSP ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि यह वीडियो सोलन के सलोगड़ा के आसपास का है और 3 दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसका चालान काट दिया है। यह गाड़ी पंजाब के फिरोजपुर RTO में रजिस्टर है। पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी साजन खर्बत के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो फाजिल्का में अबोहर रोड पर राधा स्वामी कॉलोनी में रहता है। गाड़ी का ऑनलाइन चालान किया गया है, इसलिए यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस गाड़ी को कौन चला रहा था। पुलिस का कहना है कि यह केवल मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन नहीं है, बल्कि अपने साथ दूसरे लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ है। टूरिस्ट के हुड़दंग व स्टंटबाजी के 5 मामले…