हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र की साईं पंचायत में एक पूर्व उप-प्रधान की साले ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। साईं बस स्टैंड के पास आज दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी ने कार सवार पूर्व उप-प्रधान सोहन लाल पर गोली चलाई। गंभीर रूप से घायल सोहन लाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सोहन लाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। साले ने जीजा को मारी गोली आरोपी की पहचान सुरेश कुमार उर्फ आकू खाली गांव के तौर पर हुई है, जो मृतक सोहन लाल की पत्नी का भाई बताया जा रहा है। गोली चलाने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। गोली चलाने की वजह आरोपी के गिरफ्तारी के बाद साफ हो पाएगी। बाजू और छाती में लगी गोली जानकारी के अनुसार, सोहन लाल अपनी कार से साईं पंचायत की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह साईं बस स्टैंड के समीप पहुंचे, बाइक सवार हमलावर ने उन पर गोली चला दी। गोली सोहन लाल के बाजू और छाती पर लगी। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बद्दी पहुंचाया। PGI चंडीगढ़ रेफर किया बद्दी के डॉक्टरों ने सोहन लाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बद्दी के पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते गोली चलाई गई थी, जिसमें पूर्व उप-प्रधान की मौत हो गई। आरोपी की तलाश शुरू: SP पुलिस अधीक्षक धीमान ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।