हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 दिनों में 20 जगह बादल फट चुके हैं। 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 29 लोग अभी भी लापता हैं। बरसात का कहर अब भी थमा नहीं है। शिमला के ढली में निर्माणाधीन फोरलेन की रिटेनिंग वॉल(डंगा) ढह गई और मनाली में अटल टनल के पास फ्लैश फ्लड से हाईवे मलबे में दब गया। वहीं मंडी के जंजैहली में बादल फटने के बाद हरियाणा पंजाब के 60 टूरिस्ट फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित रिसॉर्ट में शिफ्ट किया है। राज्य के कई इलाकों में बिगड़ते मौसम के कारण कई रास्ते बंद हैं और पहाड़ों में हर कदम पर खतरा बना हुआ है। 13 PHOTOS में बारिश से तबाही के हालात देखिए ….