हिमाचल में विदेशी टूरिस्ट लापता:ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड ट्रैक पर निकला, वापस नहीं लौटा, कांगड़ा प्रशासन ने इजराइल की अंबेसी को दी सूचना

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ट्रैकिंग रूट त्रियुंड से एक इजरायली नागरिक के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता सैमुअल वेंगरिनोविच (उम्र 35 से 40 साल) 6 जून को ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। सैमुअल की साथी एडिबलम ने सोमवार को मैक्लोडगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। सैमुअल धर्मकोट क्षेत्र में ठहरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि 5 लोग हिमाचल की यात्रा पर आए थे। मगर सैमुअल वेंगरिनोविच ट्रेकिंग के वक्त कही खो गए हैं। कांगड़ा जिला प्रशासन ने सैमुअल वेंगरिनोविच के लापता होने की सूचना के बाद तत्काल सर्च अभियान चलाया। पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीएमए की संयुक्त टीमें त्रियुंड, इंद्रहार पास, जोत और आसपास के दुर्गम इलाकों में तलाश कर रही है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है, लेकिन सैमुअल वेंगरिनोविच का कोई सुराग नहीं लग पाया। स्थानीय लोगों को सूचना देने की अपील कांगड़ा जिला प्रशासन ने पर्यटकों और ट्रैकर्स से अपील की है कि वें ट्रैकिंग पर निकलने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें और मौसम, सुरक्षा व मार्ग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें। इजरायली दूतावास को दी गई सूचना: SP एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के माध्यम से दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास को भेज दी गई है। प्रशासन सर्च ऑपरेशन पर लगातार नजर बनाए हुए है और टीमें हाई अलर्ट पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *