हिमाचल प्रदेश की शिमला संसदीय सीट से सांसद रहे वीरेंद्र कश्यप के बड़े बेटे पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। सूचना के अनुसार, पूर्व सांसद के बड़े बेटे बृजेश्वर कश्यप सोलन में अपना डेंटल क्लिनिक चलाते हैं। इनका सिरमौर जिला से संबंध रखने वाली एक युवती के साथ काफी समय से अफेयर चल रहा था। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि बृजेश्वर ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी के लिए बोला तो वह इसके लिए मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने सोमवार को महिला पुलिस थाना में एफआईआर कराई। इसके बाद से बृजेश्वर कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई। वह अभी फरार हैं। पहले से शादी शुदा है आरोपी सूचना के अनुसार, बृजेश्वर कश्यप पहले से ही शादी शुदा हैं। उसके तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सोलन पुलिस ने आज शाम के वक्त मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता की बयान रिकॉर्ड दर्ज करवा दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने साधी चुपी इस हाईप्रोफाइल केस में सोलन पुलिस ने अपने होठ सिल दिए है। पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि वीरेंद्र कश्यप भारतीय जनता पार्टी से दो बार शिमला सीट से सांसद रह चुके हैं। रेप के आरोप उनके बड़े बेटे पर लगे हैं।