हिमाचल के मंडी जिले में सोमवार देर रात 4 जगह बादल फट गया। जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो गई। करसोग में 1, धर्मपुर में 1 और गोहर में 2 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मंडी के अलग अलग क्षेत्रों में 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मंडी के कुट्टी बाइपास, पुराना बस अड्डा, थुनाग और गोहर में बीती रात को बादल फटा है। इसके बाद से तेज बारिश हो रही है। मंडी में स्थित बिजनी में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिर गया है, हादसे के वक्त टनल के अंदर मजदूर मौजूद थे, हालांकि जब मलबा गिरा तो मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, गोहर के स्यांज में 2 घरों के साथ 9 लोग पानी में बह गए। धर्मपुर के स्याठी गांव पर पूरा पहाड़ आ गया। इससे गांव के 2 घर और 5 गौशालाएं ढह गईं। यहां 26 पालतू भेड़ बकरियों, घोड़े और गाय की मौत हो गई। मंडी के अलग अलग क्षेत्रों में भी 10 से अधिक घरों के फ्लैश फ्लड में बहने और लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। कुकलाह में कई घर और माता कश्मीरी मंदिर बह गया। बारिश को देखते हुए मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है। बादल फटने से तबाही की तस्वीरें…