हिमाचल में BJP ने सभी जिलों में प्रभारी लगाए:रश्मिधर को ऊना, पायल को बिलासपुर का जिम्मा; चेतन बरागटा को सोशल मीडिया-IT प्रभारी बनाया

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने संगठन विस्तार के तहत आज (शनिवार को) जिला प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी है। जुब्बल कोटखाई से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे चेतन बरागटा को सोशल मीडिया एवं आईटी प्रभारी बनाया गया है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के ओएसडी रहे शिशु भाई धर्मा को चंबा जिला और पूर्व ओएसडी महेंद्र धर्माणी को देहरा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश में भाजपा के 17 संगठनात्मक जिला है। इनमें दो जिलों में महिलाओं को प्रभारी बनाया गया है। जिला का नाम जिला प्रभारी सह प्रभारी चंबा शिशु भाई धर्मा रमेश राणा कांगड़ा सुमित शर्मा संजीव शर्मा नूरपुर पुरषोतम गुलेरिया विनय शर्मा पालमपुर राजेश ठाकुर पंकज जम्वाल देहरा महेंद्र धर्माणी अजय ठाकुर लाहौल-स्पीति अखिलेश कपूर रणवीर सिंह कुल्लू बिहारी लाल शर्मा प्रियंता शर्मा मंडी बलदेव भंडारी भीम सेन सुंदरनगर तिलकराज शर्मा कुसुम सदरेट हमीरपुर अमित ठाकुर प्रियव्रत शर्मा ऊना रश्मिधर सूद विशाल चौहान बिलासपुर पायल वैद्य देशराज शर्मा सिरमौर डॉ. संजय ठाकुर राकेश डोगरा सोलन राजपाल सिंह वंदना योगी महासू डॉ. सिकंदर कुमार आशुतोष वैद्य शिमला सुरेश चंदेल नितेन कुमार किन्नौर अजय राणा विजय परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *