​​​​​​​हिमाचल में UP के युवकों ने बस ड्राइवर पीटा:4 आरोपी गिरफ्तार; ​​​​​​​एक्सयूवी गाड़ी से वोल्वो को ओवरटेक किया, रास्ता रोककर मारपीट

उत्तर प्रदेश के चार लोगों ने बीती रात को कांगड़ा के देहरा में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की वोल्वो बस रोककर ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपीट की। इससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए और हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना के अनुसार, वोल्वो बस नंबर HP-63-8380 चंडीगढ़ से धर्मशाला जा रही थी और रात करीब 10.30 बजे देहरा के द्रकाटा में उत्तराखंड नंबर की एक्सयूवी-UK-07-FS-6066 में सवार युवकों ने बीच सड़क गाड़ी लगाकर एचआरटीसी बस को रोका। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। ये चार आरोपी पुलिस हिरासत में सूचना मिलते ही रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में लिया। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें ऋषभ पुत्र नीरज कुमार, निवासी मुजफ्फरनगर, विकास कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी मेरठ, राजीव कुमार पुत्र धनपाल, निवासी मुजफ्फरनगर और उदित कुमार पुत्र उदयवीर सिंह, निवासी मुजफ्फरनगर शामिल है। बार बार ओवरटेक कर रहे थे युवक पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी शराब के नशे में थे और बस को लगातार ओवरटेक करने और रेस लगाने की कोशिश कर रहे थे। द्रकाटा के पास उन्होंने बस के आगे गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर से बहस और फिर मारपीट शुरू कर दी। बस में सवार यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। हरिपुर थाना में मामला दर्ज पुलिस ने इस बाबत हरिपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि बस स्टाफ पर हमला बेहद निंदनीय है। सरकार और पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की गुंडागर्दी करने की हिम्मत न कर सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की स्थानीय लोगों ने रानीताल-देहरा सड़क पर पुलिस गश्त बढ़ाने और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की नियमित जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *