हिमाचल प्रदेश में एक कुत्ता सरकारी गाड़ी में घूम रहा है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो शिमला के कार्ट रोड का बताया जा रहा है। किसी ने सरकारी गाड़ी में सवार कुत्ते का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया में कांग्रेस सरकार ट्रोल हो रही है। जिस गाड़ी में कुत्ते को घुमाया जा रहा है, वह प्रदेश सरकार की एप्लाइड फॉर गाड़ी है। इस वजह से गाड़ी किस नेता या अधिकारी के साथ अटैच है। यह भी मालूम नहीं पड़ रहा। वहीं इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग का कोई भी अधिकारी बात करने से बच रहा है। जिस गाड़ी से वीडियो बनाया गया है, वह भी सरकारी वाहन लग रहा है, क्योंकि वीडियो बनाने वाली गाड़ी में फ्लैग रॉड साफ तौर पर नजर आ रही है। सोशल मीडिया यूजर की प्रतिक्रियाएं पढ़े.. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने लिखा- ‘सुख की सरकार में मित्रों के साथ कुत्तों की भी मौज, कुत्ते (इमोजी) नई सरकारी गाड़ी में घूम रहे हैं।’ प्रवीण प्रकार कुमार ने लिखा- एचपी गवर्नमेंट व्हीकल.. और कुत्ता करे सवारी। एक कहावत है अंधा पीसे कुत्ता चट्टे.., ठाकुर पंकज लिखते हैं- सरकारी बसें, सरकारी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद, लेकिन लग्जरी गाड़ी में कुत्ते घुमाने के लिए सरकारी गाड़ी, जनता का पैसा बहुत सारा है।